द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में 29 वर्षीय वकील ने आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में हुई है। घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट की है, जहां रूपेश अपने कमरे में मृत पाए गए। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा हूं, अब इसे सहन करना असंभव है।"
मूल रूप से वैशाली के रहने वाले थे रूपेश
रूपेश कुमार वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले थे। वह पटना में रहकर वकालत कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, उन्होंने अपने सुसाइड नोट में किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है। डीएसपी (विधि व्यवस्था) दिनेश कुमार पांडे ने बताया, "एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि वह मानसिक तनाव में थे। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।"
कैंसर को हराया, लेकिन जिंदगी की जंग हार गए
रूपेश कुमार एक प्रतिभाशाली युवा वकील थे। उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई जीत ली थी, लेकिन मानसिक संघर्ष से हार गए। पुलिस इस मामले में परिवार और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है।